IV- अन्ना हजारे के अनमोल विचार Anna Hazare Quotes in Hindi
Quote 1: Lakhs
of people sacrificed their lives for freedom but due to selfishness of some
people we have not got the right freedom.
InHindi: स्वतंत्रता
के लिए लाखों
लोगों
ने अपना
जीवन
बलिदान
कर दिया
लेकिन
कुछ स्वार्थी
लोगों
के कारण हमें सही
स्वतंत्रता
नहीं
मिली .
Quote 2: I want
to tell the youth of this country that this fight should not be stopped with
Lokpal alone. We have to fight for removing the faults of the present electoral
reforms. Because of the fault in electoral system, 150 criminals have reached
Parliament.
InHindi:
मैं इस देश के युवाओं से कहना
चाहता
हूँ कि यह लड़ाई
लोकपाल
के साथ ख़तम
नही होनी
चाहिए . हमें
मौजूदा
चुनावी
सुधारों
में मौजूद
खामियों
को दूर करने
के लिए लड़ना
है .
क्योंकि
चुनाव
प्रणाली
में दोष के कारण
150 अपराधी संसद तक पहुच चुके हैं .
Quote 3:
Yesterday my Blood Pressure was down, but today it is back in control because
the strength of the nation is behind me.
In Hindi: कल मेरा
रक्त
चाप कम था ,
लेकिन
आज
यह फिर से नियंत्रण
में है क्योंकि
देश की ताकत
मेरे
पीछे
है .
Quote 4:
This government doesn’t have the will to setup an effective Lokpal.
In Hindi: इस सरकार
में एक प्रभावी
लोकपाल
लाने की
इच्छा
नहीं
है .
Quote 5: After
Lokpal, we will also have to fight for farmers’ rights, bring a law that
ensures permission of gram sabhas before land acquisition.
In Hindi: लोकपाल
के बाद , हमें
किसानो
के अधिकार
के लिए लड़ना
होगा , एक ऐसा क़ानून
लाना
होगा
जो सुनिश्चित
करे कि भूमि
अधिग्रहण
से पहले
ग्राम
सभाओं
की अनुमति
लेना
अनिवार्य
होगा .
Quote 6:
The same loot, same corruption, same rowdyism still exists.
In Hindi: वही लूट , वही भ्रष्टाचार
, वही उपद्रवता
अभी भी मौजूद
है .
Quote 7: I
Request the people of my country to continue this kranti. People should
continue to fight even if I am not there.
In Hindi: मैं इस देश के लोगों
से अनुरोध
करता
हूँ कि इस क्रांति
को जारी
रखें
. मैं ना हूँ तो भी लोगों
को संघर्ष
जारी
रखना
चाहिए .
Quote 8: I
have lost 5 and a half kg, nothing big, I am fine.
In Hindi: मेरा वज़न साढ़े
पांच किलो कम हुआ है , कुछ ज्यादा नही , मैं ठीक हूँ .
Quote 9: I
am worried what will happen to a country that is governed by some who are
insensitive. But we can change them by Jan Shakti.
In Hindi: मैं चिंतित
हूँ कि कुछ असंवेदनशील
लोगों
द्वारा
शाशित
इस देश
का क्या
होगा . लेकिन
हम उन्हें
जनशक्ति
द्वारा
बदल सकते
हैं .
Quote 10:
The government’s money is the people’s money. Make effective policies for
the benefit of the people.
In Hindi: सरकार
का पैसा
लोगो
का पैसा
है . लोगों
के भले के लिए प्रभावी
नीतियां
बनाएं .
Quote 11: We are
ready to talk to the government but there is no communication from their side.
Where should we go to talk and whom should we talk to.
In Hindi: हम सरकार
के साथ काम करने
को तैयार
हैं लेकिन
उनकी
तरफ से कोई संवाद
नहीं
है .हम
बात करने
कहाँ
जाएं
और हम किससे
बात करें ?
Quote 12:
Is this democracy? All have come together to make money.I would consider
myself lucky if I die for my society, the people of my country.
In Hindi: क्या यह लोकतंत्र
है ?सभी एक साथ पैसा
बनाने आये हैं.मैं खुद को सौभाग्यशाली
समझूंगा अगर मैं अपने समाज , अपने देशवाशियों के लिए मरता हूँ.
Quote 13:
My demands will not change. You can cut off my head but not force me to
bow down.
In Hindi: मेरी
मांगें
बदलेंगी
नहीं
. आप मेरा
सर काट सकते
हैं लेकिन
मुझे सर
झुकाने
के लिए मजबूर
नहीं
कर सकते .
Quote 14:
Those who live for themselves die, those who die for the society live.
In Hindi: जो अपने
लिए जीते
हैं वो मर जाते
हैं , जो समाज
के लिए मरते
हैं वो जिंदा रहते
हैं .
Quote 15:
The country did not get actual freedom even after 64 years of
independence and the only change was that the whites have been replaced by the
blacks. (MensXP.com)
In
Hindi: देश को वास्तविक स्वतंत्रता आज़ादी के
64 साल बाद भी नहीं मिली और केवल एक बदलाव आया गोरों की जगह काले आ गए .
Comments
Post a Comment