VIII-- बाल गंगाधर तिलक उद्धरण



Quote 1: Swaraj is my birthright, and I shall have it!
In Hindi : स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा !

Quote 2: Progress is implied in independence. Without self-government neither industrial progress is possible, nor the educational scheme will be useful to the nation…To make efforts for India’s freedom is more important than social reforms.
In Hindi : प्रगति स्वतंत्रता में निहित है। बिना स्वशासन के न औद्योगिक विकास संभव है , न ही राष्ट्र के लिए शैक्षिक योजनाओं की कोई उपयोगिता हैदेश की स्वतंत्रता के लिए प्रयत्न करना सामाजिक सुधारों से अधिक महत्वपूर्ण है.

Quote 3: If God is put up with untouchability, I will not call him God
In Hindi : यदि भगवान छुआछूत को मानता है तो मैं उसे भगवान नहीं कहूँगा।

Quote 4: It may be providence’s will that the cause I represent may prosper more by my suffering than by my remaining free.
In Hindi : हो सकता है ये भगवान की मर्जी हो कि मैं जिस वजह का प्रतिनिधित्व करता हूँ उसे मेरे आजाद रहने से ज्यादा मेरे पीड़ा में होने से अधिक लाभ मिले।

Quote 5: It is true that lack of rain causes famine but it is also true that the people of India have not the strength to fight the evil.
In Hindi : ये सच है कि बारिश की कमी के कारण अकाल पड़ता है लेकिन ये भी सच है कि भारत के लोगों में इस बुराई से लड़ने की शक्ति नहीं है।



Quote 6: The poverty of India is wholly due to the present rule.
In Hindi : भारत की गरीबी पूरी तरह से वर्तमान शासन की वजह से है।

Quote 7: India is being bled till only the skeleton remains
In Hindi : भारत का तब तक खून बहाया जा रहा है जब तक की बस कंकाल ना शेष रह जाये।

Quote 8: The geologist takes up the history of the earth at the point where the archaeologist leaves it, and carries it further back into remote antiquity.
In Hindi : भूविज्ञानी पृथ्वी का इतिहास वहां से उठाते हैं जहाँ से पुरातत्वविद् इसे छोड़ देते हैं , और उसे और भी पुरातनता में ले जाते हैं।

Quote 9: If we trace the history of any nation backwards into the past, we come at last to a period of myths and traditions which eventually fade away into impenetrable darkness.”
In Hindi : यदि हम किसी भी देश के इतिहास को अतीत में जाएं , तो हम अंत में मिथकों और परम्पराओं के काल में पहुंच जाते हैं जो आखिरकार अभेद्य अन्धकार में खो जाता है।

Quote 10: Religion and practical life are not different. To take Sanyasa (renunciation) is not to abandon life. The real spirit is to make the country your family work together instead of working only for your own. The step beyond is to serve humanity and the next step is to serve God.”
In Hindi: धर्म और व्यावहारिक जीवन अलग नहीं हैं। सन्यास लेना जीवन का परित्याग करना  नहीं है।  असली भावना सिर्फ अपने लिए काम करने की बजाये देश को अपना परिवार बना मिलजुल कर काम करना है। इसके बाद का कदम मानवता की सेवा करना है और अगला कदम ईश्वर की सेवा करना है।


Comments

Popular posts from this blog

Working Torrent Trackers list updated Oct 2016...

142.Keith Hunter JESPERSON

How to Fix VLC does not support UNDF Format : Best Fix