V- अरस्तु के अनमोल विचार Aristotle Quotes
Quote 1: All men by nature desire knowledge.
In Hindi : मनुष्य प्राकृतिक रूप से ज्ञान कि इच्छा रखता है.
Quote 2: All paid jobs absorb and degrade the mind.
In Hindi : सभी भुगतान युक्त नौकरियां दिमाग को अवशोषित और अयोग्य बनाती हैं.
Quote 3:Fear is pain arising from the anticipation of evil.
In Hindi : डर बुराई की अपेक्षा से उत्पन्न होने वाले दर्द है.
Quote 4: All human actions have one or more of these seven causes: chance, nature, compulsions, habit, reason, passion, desire.
In Hindi : मनुष्य के सभी कार्य इन सातों में से किसी एक या अधिक वजहों से होते हैं: मौका, प्रकृति, मजबूरी , आदत, कारण, जुनून, इच्छा
Quote 5: No one loves the man whom he fears.
In Hindi : कोई भी उस व्यक्ति से प्रेम नहीं करता जिससे वो डरता है.
Quote 6: All virtue is summed up in dealing justly.
In Hindi : अच्छा व्यवहार सभी गुणों का सार है.
Quote 7: Bad men are full of repentance.
In Hindi : बुरे व्यक्ति पश्चाताप से भरे होते हैं.
Quote 8: Anybody can become angry – that is easy, but to be angry with the right person and to the right degree and at the right time and for the right purpose, and in the right way – that is not within everybody’s power and is not easy.
In Hindi : कोई भी क्रोधित हो सकता है- यह आसान है, लेकिन सही व्यक्ति से सही सीमा में सही समय पर और सही उद्देश्य के साथ सही तरीके से क्रोधित होना सभी के बस कि बात नहीं है और यह आसान नहीं है.
Quote 9: At his best, man is the noblest of all animals; separated from law and justice he is the worst.
In Hindi : मनुष्य अपनी सबसे अछ्छे रूप में सभी जीवों में सबसे उदार होता है, लेकिन यदि क़ानून और न्याय ना हों तो वो सबसे खराब बन जाता है.
Quote 10: Bashfulness is an ornament to youth, but a reproach to old age.
In Hindi : संकोच युवाओं के लिए एक आभूषण है, लेकिन बड़ी उम्र के लोगों के लिए धिक्कार.
Quote 11: A friend to all is a friend to none.
In Hindi : जो सभी का मित्र होता है वो किसी का मित्र नहीं होता है.
Quote 12: Character may almost be called the most effective means of persuasion.
In Hindi : चरित्र को हम अपनी बात मनवाने का सबसे प्रभावी माध्यम कह सकते हैं.
Quote 13: Democracy is when the indigent, and not the men of property, are the rulers.
In Hindi : लोकतंत्र तब होगा जब गरीब ना कि धनाड्य शाशक हों.
Quote 14: Education is the best provision for old age.
In Hindi :शिक्षा बुढ़ापे के लिए सबसे अच्छा प्रावधान है.
Quote 15:
Excellence is an art won by training and habituation. We do not act rightly
because we have virtue or excellence, but we rather have those because we have
acted rightly. We are what we repeatedly do. Excellence, then, is not an act
but a habit.
In Hindi : उत्कृष्टता वो कला
है जो प्रशिक्षण और आदत से आती है.हम इस लिए सही कार्य नहीं करते कि
हमारे अन्दर अच्छाई या उत्कृष्टता है , बल्कि वो हमारे अन्दर इसलिए हैं क्योंकि हमने सही कार्य किया है.हम वो हैं जो हम बार बार करते हैं.इसलिए उत्कृष्टता कोई कार्य नहीं बल्कि एक आदत है.
Comments
Post a Comment